¡Sorpréndeme!

Uttarakhand: उफनता नाला पार करते हुए बह गया युवक, Viral हुआ Video | Haldwani |वनइंडिया हिंदी | *News

2022-09-19 3,707 Dailymotion

Uttarakhand में आज कल मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य में भारी बारिश (heavy rain)ने कई क्षेत्रों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसी बीच वहां से ऐसा वीडियो (viral video) सामने आया है जिसे देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। सबकी आंखों के सामने अचानक तेज लहरों की चपेट में आने से शख्स बह गया। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। ये दिल दहला देने वाला वीडियो उत्तराखंड के फतेहपुर इलाके का है । चंद सेकेंड्स के इस खौफनाक वीडियो ने झकझोर कर रख दिया। वीडियो में देख जा सकता है कि शख्स सूखे पत्ते की तरह बरसाती नाले में समा गया (man washed away in a rainy drain in Fatehpur)और वहां मौजूद लोग देखने के सिवाय कुछ न कर सके।

#Uttarakhand #HaldwaniViralVideo #rainydraininFatehpur